"गोविन्द दियो बताय" लोकार्पण





सब कुछ अनायास, आज इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कलाकेंद्र में संस्कृति संवाद श्रृंखला-11 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में पुस्तक द्वारका सेवनिधि के सहयोग से भारतीय युवा संसद-मीडिया फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित "गोविन्द दियो बताय" के लोकार्पण का क्षण, ऐसा सा ही था।


और उसमें भी, सम्पादक के नाते एकदम से बोलने का मौका भी। 

मंच पर आसीन थे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कलाकेंद्र के अध्यक्ष श्री रामबहादुर रॉय, धार्मिक न्यास परिषद बिहार के अध्यक्ष श्री किशोर कुणाल, इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन के न्यासी श्री बजरंग गुप्त, पूर्व सांसद श्री बसवराज पाटिल सैदम, श्री केएन गोविंदाचार्य, दैनिक भास्कर नागपुर के संपादक श्री प्रकाश दुबे, इसके अतिरिक्त जो इस चित्र में नहीं समाये वे पर्यावरणविद श्री अशोक भगत, गांधीवादी श्री कपिल भाई शाह, श्री सुरेन्द्र कुमार, दीनदयाल शोध संस्थान के निदेशक श्री अतुल जैन, प्रो. विजय वशिष्ठ तथा जयपुर से श्री संजय सुरोलिया, श्री नवरंग सहाय भारतीय।


एक दिन के इस पूर्ण सत्र में गुजरात के राज्यपाल श्री ओमप्रकाश कोहली, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री वाल्मीकि सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानंद मिश्र, श्री राहुल देव, प्रो.आनन्द कुमार, केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा के साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के श्री सुनील आंबेकर सहित देश-समाज-राजनीती-शिक्षा और पत्रकारिता क्षेत्र की अनेक विभूतियों की रहीं।


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कलाकेंद्र के सदस्य सचिव डॉ. सचिदानंद जोशी के संयोजकत्व में आयोजित इस समारोह में देश के विभिन्न प्रान्तों का प्रतिनिधित्व रहा।


https://indianyouthparliament.co.in/

#ashutoshjoshiwakeupindiamovement#ashutoshjoshi #mediafoundation#indianyouthparliament #young #youth

Comments